सीवान, फरवरी 21 -- गुठनी, एक संवाददाता। सोहगरा मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण व श्रद्धालुओं को बेहतर सुबिधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन व मंदिर समिति ने बैठक किया। अध्यक्षता सीओ डॉ विकास कुमार ने की। सोहगरा मंदिर स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर के सभागार में आयोजित इस बैठक में बाबा हंसनाथ सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ नियंत्रण को लेकर कई बिन्दुओं पर सुझाव का आदान - प्रदान किया गया। बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने अपना सुझाव दिया था। इसमें समिति की मांग पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनाती की बात कही गयी। बैठक में बाबा हंसनाथ सेवा समिति के डॉ अरविंद सिंह, मिनहाज सोहाग्रवी, सुरेंद्र चौहान, मंदिर के महंत अरविंद गिरी, मनोज सिंह, एसआई गणेश चौहान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। वि...