धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद। घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। भारी संख्या में समाज के लोगों का जुटान हुआ। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि बीते दिनों हरिहरपुर में कपिल राय ,मंजूड़ा राय और तुषार राय की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं कार्तिक पूर्णिमा पर दामोदर नदी में डूबने वाला सुमित राय अब भी लापता है। धरना-प्रदर्शन के बाद डीसी को ज्ञापन सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...