मुरादाबाद, फरवरी 14 -- सर हनुमान मूर्ति के पास भीषण आग लगी है इसमें तमाम लोगों के चपेट में आने की संभावना है... कुछ इस तरह की सूचना जिलाधिकारी अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल को मिली। इतना सुनना था कि सारे काम छोड़ कर दोनों अफसरों ने अपने अमले के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। चलते चलते कार से ही अन्य अफसरों को घटना स्थल पर पहुंचने को कहा और सीएमओ समेत अन्य अफसरों की लोकेशन ली। हनुमान मूर्ति तिराहे के पास लगे भीषण आग क्षेत्र के बड़े इलाके में तबाही मचाने के लिए काफी थी आग करीब 3.15 पर लगी और कुछ ही देर में प्रशासनिक पुलस अफसरों की फौज पहुंच गई। इस बीच सीएमओ ने एंबुलेंस भेजनी शुरू कर दीं। बारी बारी से 102 और 108 समेत सभी मिलाकर बीस एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। अग्निशमन विभाग की पंद्रह गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुट गईं। जिस पीवीसी गोद...