रामपुर, नवम्बर 23 -- हजारा परिवार पक्ष को कब्जा मिलने के बाद रविवार को हुए विशेष समागम में संगत ने कड़ी सुरक्षा के बीच मत्था टेककर अरदास की। वहीं, हजारा पक्ष ने दूसरे पक्ष से जान का खतरा जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था लगातार बनाए रखने की अपील की। क्षेत्र के गांव पसियापुरा स्थित गुरुद्वारे के प्रबंधन को लेकर हजारा परिवार पक्ष व नवाबगंज पक्ष में पिछले लगभग साढ़े तीन सालों से चले आ रहे विवाद ने बीती 15 सितंबर को हिंसक रूप ले लिया था। इस दिन गुरुद्वारे में धारदार हथियार भी चले थे और फायरिंग तक की घटना हुई थे। घटना के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने यहां पहुंचकर धार्मिक स्थल की तालाबंदी करा दी थी और भारी फोर्स को तैनात कर दिया था। साप्ताहिक समागम के दिन लंगर व चढ़ावे पर भी रोक लगा दी थी। दूसरी तरफ गुरुद्वारे का विवाद सिविल न्यायालय व उच्च न्याया...