सहारनपुर, फरवरी 22 -- डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्टेडियम में यह प्रतियोगिता कल रविवार तक जारी रहेगी। प्रतियोगिता में 5000 मीटर दौड़ पुरुष में प्रिंस कुमार मेरठ व महिला वर्ग में अनु मेरठ प्रथम रही। 110 मीटर बाधा दौड़ पुरुष में नरेश यादव गौतमबुद्धनगर, 200 मीटर दौड़ पुरुष में मोहित कुमार मेरठ, 3000 मीटर स्टेपिल चेज पुरुष में रितिक बालियान गौतमबुद्धनगर, 20 हजार मीटर वॉकचाल पुरुष में विशांत राणा मेरठ, लंबी कूद पुरुष में आर्यन मेरठ, 100 मीटर बाधा दौड़ महिला में लवली राजपूत गाजियाबाद, 200 मीटर दौड़ महिला प्रियंका सिकरवार गौतमबुद्धनगर, 3000 मीटर स्टेपिल चेज महिला में मीना मेरठ, 10000 म...