फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद। सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाउस में मंगलवार दोपहर कुछ लोगों ने मानवाधिकार आयोग को एक शिकायत दी है। शिकातय में सराय ख्वाजा थाना की पुलिस पर प्राताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी पंकज जैन, अवनीश जांगिड़, विजय हिंदू, संदीप कुमार, अमित सहौर, राबिन श्रीवास्तव, आकाश त्यागी, अनुज आदि ने यह शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने 11 नवंबर 2023 को हरियाणा राज्य मानवाधिकार आयेाग को भेजी शिकायत में आरोप लगाया था कि दूसरे समुदाय के लोगों ने सराय ख्वाजा थानाक्षेत्र में आलोक नामक एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि तत्कालीन सराय ख्वाजा थाना प्रभारी विनीत कुमार, हेड कांस्टेबल महावीर, एएसआई मित्रसेन, एसआई उमेश, ...