नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- दिवाली से एक दिन पहले ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट देखी जा रही है। रविवार को लगातार छठे दिन राजधानी की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। ऐसे में, सुप्रीम कोर्ट ने भले ही ग्रीन पटाखों पर लगा बैन हटा दिया है, लेकिन यह साफ कर दिया है कि दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री और उपयोग की अनुमति 'एक टेस्ट केस के आधार पर' दी गई है। यह अनुमति सख्त प्रवर्तन और पर्यावरण निगरानी के अधीन रहेगी।मंगलवार तक 'गंभीर' श्रेणी में भी जा सकता है एक्यूआई हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 268 रहा, जो इससे पहले के दो दिनों 254 और 245 की तुलना में खराब होने का सिलसिला जारी रखे हुए है। वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्र...