रामपुर, दिसम्बर 2 -- अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन रमित शर्मा द्वारा जोन कार्यालय में गोष्ठी की गई। इसमें बरेली, बदायूं,शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, संभल और अमरोहा के पुलिस पेंशनर्स अध्यक्ष एवं जनपदीय पेंशनर्स नोडल अधिकारी लिंक अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान एडीजी ने कहा कि पुलिस पेंशनर्स हमारी समृद्ध विरासत हैं। उनका सम्मान और उनकी समस्याओं का समाधान हमारी जिम्मेदारी ही नहीं, हमारा दायित्व भी है। जोनवार पेंशनर्स का विवरण:: जिले पेंशनर्स बरेली 484 बदायूं 465 पीलीभीत 146 शाहजहॉपुर 168 मुरादाबाद 1053 बिजनौर 620 रामपुर 139 अमरोहा 218 संभल 260 यह दिए गए निर्देश- -प्रत्येक माह बैठक की जाए। -समस्याओं को नोट कर समाधान किया जाए। -समाधान की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए। -पेंशनर्स को सम्मान व प्राथमिकता के साथ सेवा...