प्रयागराज, नवम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान, प्रयागराज के पदाधिकारियों का चुनाव 15 नवंबर को होगा। संस्थान अध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे की विज्ञप्ति के मुताबिक, सुबह 10 बजे से पुलिस लाइन में होने वाले चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, सचिव द्वितीय और कोषाध्यक्ष चुने जाएंगे। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव चुनाव अधिकारी होंगे। चुनाव के लिए पेंशनर्स को अपने साथ पुलिस पेंशनर्स कार्यालय से निर्गत पहचान पत्र, हेल्थ कार्ड, मुख्य कोषाधिकारी से निर्गत पहचान पत्र, पीपीओ अधिपत्र व आधार कार्ड में कोई एक अभिलेख लाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...