चित्रकूट, दिसम्बर 10 -- चित्रकूट। संवाददाता पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पुलिस पेंशनर्स की बैठक हुई। एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा की। कहा कि अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग कर कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग दें। उन्होंने पेंशनर्स के लिए संचालित स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की जानकारी दी। कानूनी सहायता व शिकायत निवारण तंत्र से अवगत कराया। कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाएगा। इस दौरान एएसपी सत्यपाल सिंह भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...