मेरठ, अक्टूबर 23 -- व्यापारी सत्यम रस्तोगी से बीच सड़क पर नाक रगड़कर माफी मंगवाने वाले विकुल चपराणा के पीछे पुलिस पड़ी तो खुद गिड़गिड़ाने लगा है। वीडियो जारी कर सफाई दे रहा है। यहां तक कह रहा है उसने कारोबारी की नाक नहीं रगड़वाई है। हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार भी नहीं कर पाई है। बुधवार रात जैसे ही पुलिस ने मुकदमे में धाराएं बढ़ाईं और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई, इससे पहले ही विकुल फरार हो गया। साफ है कि दबिश की सूचना लीक हो गई। अब पुलिस दबिश का दावा कर रही है, लेकिन विकुल हाथ नहीं आया। हालांकि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव है और अपनी सफाई में वीडियो डाल रहा है। वीडियो में विकुल कह रहा है कि आप सभी ने मेरा वीडियो जरूर देखा होगा, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इस वीडियो में ऐसा दिखाया गया है कि मैं किसी व्यवक्ति से नाक रगड़कर माफी मांगन...