मिर्जापुर, मई 16 -- चेतगंज,हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह चौराहे के पास पुलिस पिकेट से 100 मीटर दूर बाइक के डिक्की से Rs.50,000 व बैंक पासबुक गायब। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के दलापट्टी गांव निवासी सोनू कुमार निषाद अपने चचेरे भाई दशरथ के साथ गुरुवार की दोपहर 11:00 बजे चील्ह चौराहे पर स्थित इंडियन बैंक सेRs.50000 निकाल कर बाहर खड़ी बाइक के डिक्की में रखे। और बगल में ही तरबूज की दुकान से दोनों तरबूज खरीदने लगे। जैसे ही तरबूज खरीद कर वापस लौटे तो देखा बाइक की डिक्की खुली है और उसमें रखा Rs.50000 नकदी और बैंक का पासबुक गायब है। बाइक के डिक्की से Rs.50000 गायब होने पर सोनू कुमार ने आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए पैसा गायब होने की सूचना पास में ही चौराहे पर मौजुद पुलिस को दी। पैसा गायब होने की सूचना ...