कोडरमा, मई 26 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। पुलिस पिकेट के अभाव में पुलिसकर्मी पंचायत भवन में रहने को विवश हैं। मालूम हो कि पंचायती राज की ओर से सभी पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है। इसके सभी कमरे उपयोग में आते हैं। लेकिन प्रखंड के खरियोडीह पुलिस पिकेट के अभाव में पंचायत भवन में पुलिसकर्मी रह रहे हैं। इससे पंचायत के विभागीय कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में मुखिया राजेंद्र यादव ने बताया कि पंचायत भवन स्वतंत्र होना चाहिए। बताया कि पिकेट के पुलिसकर्मी पंचायत भवन के ऊपरी तल्ले में हैं। इससे जेएसपीएल, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक को कमरा उपलब्ध कराने में परेशानी होती है। आगे उन्होंने बताया कि सोशल ऑडिट सहित अन्य बड़े कार्यक्रम करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में प्रखंड प्रशासन को कई बार समस्या...