कौशाम्बी, सितम्बर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। मुठभेड़ के दौरान पुलिस पार्टी पर की गई फायरिंग में किशनपुर अंबारी ग्राम प्रधान पति का भाई भी शामिल था। इन दोनों के साथ इनके गांव का एक अन्य युवक भी था। हालांकि, भाई समेत बाकी दोनों युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। इंस्पेक्टर ने सभी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम कराया है। तलाश में संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के किशनपुर अंबारी ग्राम प्रधान पति सद्दाम हुसैन पर आरोप है कि गुरुवार की शाम उसने खरसेन का पूरा मजरा बसुहार गांव निवासी छोटेलाल, उसके भाई व साले की फकीराबाद चौराहे पर अपने परिजनों संग मिलकर पिटाई की थी। पीड़ितों को भरे चौराहे पर बेरहमी से पीटा गया था। इसका वीडियो भी प्रसारित हुआ था। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर...