हापुड़, जनवरी 31 -- साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे प्रयास का बावजूद लगातार बढ़ रहा हैं। साइबर क्राइम करने वाले अलग अलग तरीके से अपने इरादों में सफल हो जाते है। नगर के शाहपुर चौधरी मार्ग पर डी एम पब्लिक स्कूल में पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार प्रबंधक राजेंद्र सिंह,यातायात निरीक्षक राकेश शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्कूल के कार्यक्रम में पुरानी याद ताजा हो जाती हैं। स्कूल में संस्कार के साथ अच्छा नागरिक बनाया जाता हैं। राकेश शर्मा ने 31 जनवरी को स्कूल के 31 साल होने तथा अनुशासन के साथ बच्चों को संस्कारवान बनाने को सराहनीय कार्य बताया। उन्होंने यातायात के बारे में बताते हुए यातायात के ...