शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- आर्य महिला डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस को सड़क सुरक्षा अभियान के रूप मनाया गया। प्रथम सत्र में सभी ने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया। सड़क सुरक्षा पर एक रैली का आयोजन किया। स्वयंसेविकाएं ने अपने कार्य क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ऋतु शर्मा, डा. रानू दुबे के निर्देशन में रैली लेकर अहमदपुर रेती एवं लोक विहार कॉलोनी में गई। जिसका उद्देश्य था कि आसपास एवं राहगीरों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना ग्रामवासियों, राहगीरों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया। जिसमें दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए तथा किसी भी प्रकार का नशा वाहन चलाते समय नहीं करना चाहिए। द्वितीय सत्र म...