मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कन्हौली नाका में संचालित पुलिस पाठशाला के बच्चों के लिए शनिवार का दिन यादगार रहा। नगर डीएसपी-2 विनीता सिन्हा व थानेदार शरत कुमार ने पहुंचकर रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया। बच्चों को मिठाई बांटकर उन्हें विशेष टीशर्ट दी। गोपालगंज के एसपी अवधेश सरोज दीक्षित और मुजफ्फरपुर की पूर्व नगर डीएसपी सीमा देवी वीडियो कॉल पर बच्चों से जुड़ीं व आशीर्वचन कहे। यह बच्चों के लिए प्रेरणादायक क्षण था। डीएसपी विनीता सिन्हा ने बच्चों और उनकी माताओं से राखी बंधवाई। एसएसपी सुशील कुमार के मोतीझील स्थित पुलिस कार्यालय में पहुंचकर संगठन की बहनों ने उन्हें राखी बांधी। इस दौरान बहनों ने एसएसपी को आशीर्वाद दिया। एसएसपी ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...