मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पुलिस पाठशाला के छात्रों की सिटी पार्क में मुफ्त इंट्री होगी। पार्क में घूमने के लिए उन्हें टिकट नहीं लेना पड़ेगा। नया सवेरा अभियान के तहत शनिवार को स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे पुलिस पाठशाला के छात्रों के बीच नगर आयुक्त सह एमडी विक्रम विरकर ने यह घोषणा की। छात्रों ने नगर भवन और सिटी पार्क के अलावा इंटीग्रेटेड कंट्रोल व कमांड सेंटर को देखा। आईसीसीसी में स्मार्ट टेक्नोलॉजी के जरिये ट्रैफिक, कचरा प्रबंधन आदि के संचालन को देखा। इस मौके पर सिटी एसपी किरण कुमार ने कानून के पालन और ट्रैफिक नियमों को लेकर छात्रों को जागरूक किया। नगर भवन में यातायात नियमों के साथ ही सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को हरित जीवनशैली, पौधरोपण और स्वच्छता के महत्व से भी अवगत ...