बिजनौर, सितम्बर 25 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस पाठशाला का आयोजन कर गांव में रैली निकाली गई। बुधवार को गांव कादराबाद स्थित बीएसए इण्टर कॉलेज के परिसर में सीओ आलोक कुमार सिंह की अगुआई में पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर 1090, 1076, 1930, 112 ,182 तथा 1098 की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं तथा महिला पुलिस कर्मियों ने नारे लगाते हुए गांव कादराबाद तथा विजय नगर में नारी शक्ति जागरूकता हेतु रैली निकाली। इस मौके पर कक्षा 9 से 12 की छात्राओं की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें कक्षा 9 सी की छात्रा सिमरन ने प्रथम, कक्षा 11 ए की छात्रा वंशिका ने द्वितीय तथा कक्षा 9 बी की छात्रा मधु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को सीओ ने पुरस्कृत करके स...