जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- बागबेड़ा कॉलोनी में चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। शनिवार तड़के हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। रोड नंबर एक पर खड़ी टेंपो से बैट्री की चोरी कर भाग रहे युवक को एक व्यक्ति ने रंगे हाथ पकड़ लिया, लेकिन पुलिस के देर से पहुंचने के कारण आरोपी दांत से कलाई काटकर फरार हो गया। घटना बागबेड़ा रोड नंबर दो, क्वार्टर नंबर 59/2/4 निवासी बाबू राव के साथ घटी। सुबह करीब साढ़े चार बजे वे घर की छत पर पानी की टंकी के पास काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक युवक को गली की ओर जाते देखा। कुछ देर बाद वही युवक एक बैट्री लेकर लौटता दिखा। शक होने पर उन्होंने उसे रोक लिया। युवक बैट्री को स्कूटी पर रख रहा था। पूछताछ करने पर वह टालमटोल जवाब देने लगा, जिस पर बाबू राव ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूच...