पाकुड़, अक्टूबर 21 -- हिरणपुर। एसं थाना क्षेत्र के अंगूठियां गांव में बीते शनिवार की रात पुलिस पदाधिकारी पर हुए हमले मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नामजद महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। इससे पहले इस मामले में पुलिस ने इसी दो महिला आरोपी फूलो देवी और जगनी देवी के पति क्रमशः सियो राय एवं करमु राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं मामले में एक अन्य नामजद आरोपी मनोज यादव अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि बीते शनिवार की देर रात अंगूठियां गांव में पत्थर चिप्स लदे एक ट्रैक्टर को रोककर चालक के साथ मारपीट कर रहे थे। उसी दौरान ट्रैक्टर मालिक इस्लामपुर (बरहरवा) निवासी सुल्तान शेख ने घटना की सूचना चौड़ामोड़ चेकपोस्ट में तैनात पुलिस को दी। सूचना मि...