आरा, नवम्बर 22 -- सहार, संवाद सूत्र। भोजपुर की चौरी पुलिस ने बीते दिनों दुल्लमचक गांव में फैली अशांति के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। चौरी पुलिस ने दुल्लमचक गांव में पुलिस पर पथराव मामले में सभी नामजदों के विरुद्ध न्यायालय से इश्तहार निकाला है। बता दें कि दुल्लमचक गांव में बीते छह नवंबर को मतदान के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसके बाद रह-रह कर लगातार मारपीट और पुलिस पर हमला के बाद स्थानीय थाने में नौ एफआईआर दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला के अनुसार पुलिस पर हमला व वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में करीब तीन दर्जन नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय से इश्तेहार निकाला गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी नामजद अभियुक्तों के घरों पर दो दिनों में चिपका दिया जाएगा।

हिंदी...