आरा, दिसम्बर 5 -- सहार,संवाद सूत्र। भोजपुर के चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में पुलिस पर हमला मामले में एक नामजद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि एक अन्य मुख्य आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान दो पक्षों में उपजे विवाद के दूसरे दिन पुलिस पर हमला करने के मामले में 38 नामजद और 25- 30 अज्ञात पर चौरी थाने प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को दुल्लमचक गांव के बधार में छापेमारी कर दुल्लमचक गांव निवासी बिंदेश्वरी सिंह के पुत्र उमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। चौरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के मामले में एक नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं एक अन्य फरार मुख्य आरोपित ने पुलिसिया दबिश के चलते क...