अलीगढ़, अगस्त 13 -- चंडौस, संवाददाता। गांव जामुनका में पुलिस पर हमले के आरोपी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। इसके अलावा मारपीट में घायल दो आरोपियों को सीएसची से जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि मामले में अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस पूर्व में हिंदू युवकों पर हमले के मुकदमे में ही धाराएं बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा गांव में तनाव के बीच पीएसी व पुलिस बल तैनात है। रविवार को गांव में हनुमान मंदिर प्रांगण में शराब पी रहे मुस्लिमों को रोकने पर हिंदू युवकों पर हमला किया गया था। इसमें पुलिस ने हासिम का भांजा सलमान, हासिम और शाहिर, हाकिम, हामिद पुत्र मल्लू खां, अलीहसन, फिदाबसैन व 5-6 अज्ञात के खिलाफ हमले का मुकदमा दर्ज किया। सोमवार देर शाम पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में द...