मोतिहारी, अगस्त 3 -- बंजरिया,एसं। पुलिस पर हमला कर शराब तस्कर को छुड़ा लेने के विरोध में बंजरिया पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है । पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है । हालांकि अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है । 29 जुलाई को चिचोरहिया गांव से शराब तस्कर बीरू सहनी को ले जाने के क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। जिसके बाद पुअनि त्रिभुवन कुमार के बयान पर गांव के बीरू सहनी राजेश सहनी महापति देवी सहित आठ ब्यक्ति पर नामजद एवं पांच अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बंजरिया पुअनि त्रिभुवन कुमार ने बताया कि छापेमारी की जा रही है । आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...