शामली, दिसम्बर 30 -- अंतर्जनपदीय गैंग बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने तथा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले छह आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। बताया गया है कि मुख्य आरोपी सन्नी उर्फ बाबा निवासी गांव किरठल थाना रमाला जनपद बागपत अंतर्जनपदीय गैंग का सरगना है, जो अपने साथियों के साथ लूट की घटनाएं करता है और पुलिस टीम पर हमला करने से भी नहीं हिचकता है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद सन्नी उर्फ बाबा के अलावा गैंग के अन्य सदस्यों आकाश उर्फ मेंटल निवासी किरठल थाना रमाला जनपद बागपत, चिराग निवासी गांव नगला थाना छपरौली, पंकज निवासी गांव मंजूरा थाना निसंघ जनपद करनाल हाल निवासी किराएदार कालू पंजाबी का मकान पठान मोहल्ला शिवनगर पानीपत हरियाणा, अ...