बगहा, अक्टूबर 6 -- बगहा। धनहा थाना क्षेत्र में वारंटी को पकड़ने यूपी पुलिस के साथ सहयोग में गयी धनहा पुलिस पर हमला मामले के एक आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने के साथ ही उसने जमानत के लिए आवेदन दिया, जिसको रद्द कर दिया गया। इतना ही नहीं सरेंडर करने वाले आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने आवेदन दिया है जिसपर सोमवार को सुनवाई होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए अभियोजन पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि धनहा थाना कांड संख्या 311/25 के आरोपियो में से एक दिलशाद अंसारी ने अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार चतुर्वेदी के कोर्ट ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने के साथ ही उसने जमानत के लिए भी आवेदन किया था। एपीओ श्री कुमार के द्वारा अपनी बातों को सही तरीके से रखने के कारण जमानत को रद्द कर दिया गया। उन्होने बताया कि पुलिस ने दिलश...