प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 7 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गोकसी और पुलिस पर जानलेवा हमले का आरोपी शनिवार रात भीखमपुर नहर पुलिया पर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने घायल के पास से तमंचा, बाइक बरामद कर उसे सीएचसी अमरगढ़ भेज दिया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। आरोपी आसपुर देवसरा के ही उदईपुर का रहने वाला ओंकारनाथ बताया गया। ओंकारनाथ चार सितंबर 2021 को कोपा गांव में बोरी में मिले गोमांस प्रकरण में नामजद था। 29 सितंबर 2021 को सेतापुर खड़खड़हवा पुल के पास गोवंश से लदा वाहन पुलिस टीम पर चढ़ाने का भी उस पर दर्ज था। दोनों मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। एसओ विजेन्द्र कुमार सिंह शनिवार रात, एसआई आशीष, कृष्णानन्द श्रीवास्तव के साथ भीखमपुर नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार को पुलिस ने रोका तो वह फायर करने लगा। पुलि...