फरीदाबाद, अक्टूबर 2 -- नूंह। एक सप्ताह पूर्व इंदाना गांव में पुलिस पर हमला करने के आरोपी को सीआईए टीम ने मुठभेड़ के बाद काबू करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामलें में अब तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी की पहचान इंदाना गांव निवासी अखलाक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाइक, देसी कटटा और एक कारतूस बरामद किया है। इस मुठभेड़ के बारे में सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते शनिवार को तावड़ू और पुन्हाना सीआईए की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहन चोरों का पता लगाने के लिए इंदाना गांव में दबिश दी थी। इसी दौरान जब पुलिस की टीम मुख्य आरोपी आज़ाद के घर पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर गो...