दरभंगा, जुलाई 7 -- लहेरियासराय। लहेरियासराय थाने में पदस्थापित दारोगा अमित कुमार पर चाकू से हमला करने के बाद सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसमें 12 लोगों को नामजद किया गया है। वहीं, 20 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। इससे पहले पुलिस पर हमला करने वाला मो. रब्बानी गिरफ्तार हो चुका है। सोमवार को पुलिस ने मुन्नी खातून को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब रब्बानी को गिरफ्तार कर थाना पर लाया गया तो रब्बानी के परिजन व उसके समर्थक थाने पर पहुंचकर हंगामा करने लगा। इसमें रब्बानी के अलावा उसकी मां जन्नत खातून, बड़ी बहन मो. गुलाब की पत्नी नाजमीन खातून, छोटी बहन ताजमीन, चचेरा भाई मो. सलाउद्दीन के पुत्र सरफराज व चचेरी बहन सलाउद्दीन की पुत्री मदीना शामिल थी। थाने से वापस जाने के बाद दरभंगा-बहेड़ी मुख्य मार्ग को एक घं...