गोपालगंज, फरवरी 15 -- गोपालगंज। जादोपुर थाना पुलिस ने गत माह थाने का घेराव, सड़क पर आगजनी और पुलिस पर हमले के मामले में शामिल दो आरोपियों को उनके घर से शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी रंगीला कुमार और नवादा गांव निवासी सुनील महतो के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को चाकू से घायल युवक बिट्टू कुमार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर थाने का घेराव किया था। साथ ही सड़क जाम और आगजनी भी की थी। इस मामले में पुलिस ने 252 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें 52 को नामजद किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...