गया, फरवरी 23 -- मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पुलिस पर हमला करने व आर्म्स एक्ट के फरार गेरे धनकुटी महादलित टोला के 12 घर में कुर्की जब्ती की। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किया गया आरोपित बबन मांझी शामिल है। एस आई विनोद कुमार ने बताया कि गेरे धनकुटी महादलित टोला में बबन मांझी, राकेश मांझी, ननहक मांझी, कारी देवी, बिनोद मांझी, सुरेश मांझी, बंगाली देवी, बूटा मांझी, संगीता देवी व चोरा मांझी के घर पुलिस पर हमला करने के मामले में कुर्की जब्ती कर रहे थे। इसी दौरान बबन मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया। ये 2020 से फरार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...