बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- पुलिस पर हमला मामले में 13 नामजद तो 20 अज्ञात पर एफआईआर सदर थाने की पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार एक दिन पहले अतिक्रमण हटाने के दौरान किया गया था हमला शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस पर हमला करने के मामले में सदर थाना में 13 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि, पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये सुरेंद्र यादव, सियाराम यादव और जीतेंद्र यादव को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को पुलिस टीम शहर के गोल्डेन चौक के पास जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गई थी। इसी दौरान कब्जाधारियों ने ने कुदाल और ईंट से पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। घटना में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे। इतना ही नहीं कुदाल से प्रहार से सिपाही श्याम कुमार...