किशनगंज, सितम्बर 8 -- किशनगंज। संवाददाता खगड़ा रेड लाइट के समीप वार्ड संख्या 33 में चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला मामले में सदर थाना में 13 नामजद व 30-35 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। नामजद आरोपी में कुदरत,मुशर्रफ, बंगाली,नवाजु,लाल बानू, क्यूम सहित 13 लोग शामिल है। इसके अलावा 30 -35 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। इन आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, एक आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने, अनुसंधान में बाधा डालने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पूरे मामले में घटनास्थल से खगड़ा मछमारा निवासी शहनाज खातून को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शहनाज आरोपी कुदरत की बहन बतायी जा रही है। चोरी मामले में मिले सुराग के ...