बांका, अगस्त 26 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के शोभानपुर गांव में रविवार को पुलिस पर हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को नामजद करते हुए आठ-दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पीटीसी लवकुश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि रविवार को शोभानपुर के पंकज कुमार ने सूचना दी कि उनके पड़ोसी गाली-गलौज एवं झगड़ा लड़ाई कर रहे हैं। सूचना मिलने पर वह चालक हवलदार सुबोध कुमार, महिला सिपाही चित्रांशा एवं कल्पना कुमारी तथा महाल चौकीदार पांचू पासवान के साथ शोभानपुर गांव पहुंचे। सूचक पंकज कुमार ने बताया कि हनुमान दास के पुत्र जयकांत दास एवं सूरज कुमार को खस्सी चुराने की बात कहने गया था कि दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी तथा मारपीट करने पर उतारू हो गया। जब पुलिस ने दोनों युवकों...