गया, अगस्त 24 -- पुलिस पर हमला करने के मामले में आमस पुलिस ने मंझौलिया गांव से मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दोनों के घर पर मौजूद होने की सूचना पर छापामारी कर उन्हें पकड़ा गया। गौरतलब है कि इसी महीने 17 तारीख की रात कोर्ट वारंटी प्रमोद चौधरी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया था। इस दौरान महिला सब इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी और सिपाही प्रियंका कुमारी घायल हो गई थीं। घरवालों ने लाठी-डंडे से हमला कर हाथापाई करते हुए प्रमोद चौधरी को छुड़ा लिया था। इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिनमें गिरफ्तार कुंडल कुमार और उसकी मां आशा देवी भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...