मुंगेर, फरवरी 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पुलिस पर हमला मामले में सदर प्रखंड अंतर्गत मय पंचायत के मुखिया पति मय गांव निवासी विकास यादव तथा उसी गांव के एक वारंटी झुनझुन यादव को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि 3 अप्रैल 24 को एनवीडब्ल्यू वारंटी झुनझुन यादव को गिरफ्तार करने मुफस्सिल थाना की पुलिस एसआई नीतीश कुमार के नेतृत्व में मय गांव गई थी। जब पुलिस आरोपी झुनझुन यादव को गिरफ्तार कर लौटने लगी थी, तभी मय पंचायत की मुखिया सोनी देवी के पति विकास यादव अपने समर्थक विभीषण यादव और सोचो यादव सहित अन्य के साथ पुलिस से झड़प करते हुए आरोपी झुनझुन यादव को पुलिस गिरफ्त से मुक्त कराने में सफल रहे थे। मुखिया पति सहित अन्य ने पुलिस पर हमला कर वारंटी झुनझुन यादव के पुलि...