मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शराबी को पकड़ कर थाना लाने के दौरान पुलिस पर हमला मामले में नामजद एक महिला आरोपी पिंकी देवी को पूरबसराय थाना की पुलिस ने बुधवार को बसंती तालाब मुसहरी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला को मेडिकल जांच के पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि 7 अगस्त 25 को शराब की सूचना पर बसंती तालाब छापेमारी करने पहुंची पुलिस एक शराब कारोबारी को पकड़ कर थाना ला रही थी। तभी छोटू मांझी, उसकी पत्नी पिंकी देवी सहित काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर पुलिस पर ईट पत्थर से हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस के आवेदन पर छोटू मांझी, उसकी पत्नी पिंकी देवी को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। छोटू मांझी को घटना की रात ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ग...