किशनगंज, अक्टूबर 31 -- किशनगंज। एक माह पूर्व खगड़ा रेड लाइट के पास चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला मामले में किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में 13 आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। इसके अलावा 30 -35 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, एक आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने, अनुसंधान में बाधा डालने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। 26 अगस्त को किशनगंज शहर के लाइन मोहल्ले में विकास गुप्ता के घर से 15 लाख रुपए मूल्य के जेवरात व नगदी 60 हजार रुपए चोरी की घटित घटना मामले में किशनगंज सदर थाना में कांड संख्या 485/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। इस...