बुलंदशहर, जुलाई 16 -- रामघाट थाना क्षेत्र में रविवार की रात पुलिस पर हमला करने वाले नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। हालांकि अभी 6 आरोपी ही गिरफ्तार हुए हैं। अन्य आरोपी फरार हैं। आला अधिकारियों के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस पर हमले को गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को विशेष टीम रामघाट भेजी। टीम में सात थानों के थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल, क्यूआरटी, एसटीएफ ने मिलकर आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी। पुलिस प्रशासन के सख्त रवैए से आरोपी घर छोड़ फरार हैं। एसपी देहात के नेतृत्व में तीन गांवों में दबिश थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया ...