हाजीपुर, सितम्बर 6 -- पातेपुर, संवाद सूत्र। पातेपुर थाना क्षेत्र के घारा 291/25 के आरोपी एवं सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव निवासी कृष्णा सिंह के पुत्र मनीष कुमार उर्फ बुच्ची के रूप में किया गया है। अभियुक्त के पास से एक पिस्टल जिंदा कारतूस के एक मोबाइल फोन बरामद भी किया गया है। अभियुक्त के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि अभियुक्त मनीष पातेपुर थाना में पांच विभिन्न कांडों में अभियुक्त रहा है। 16 अगस्त 25 को पातेपुर नगर पंचायत के आम के बगीचा (राम बाग) में पुलिस पर जानलेवा हमला के मुख्य अभियुक्त छोटू के साथ थानाध्यक्ष पर हमला किया था। जिसमें थानाध्यक्ष राकेश कुमार बाल बाल...