छपरा, अप्रैल 10 -- अमनौर थाना के जमादार के साथ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया था एक्सीडेंट में बच्चों की मौत के बाद से उग्र लोगों ने जमकर बवाल काटा था छपरा, हमारे संवाददाता l जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के जरही पकडी केवारी कला में ट्रक के धक्के से बच्चे की मौत होने के बाद उग्र लोगों के द्वारा पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट करने व आत्मरक्षा में पुलिसकर्मी द्वारा दो राउंड हवाई फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है। अबतक छापेमारी में 14 लोग हिरासत में लिये गये हैं। आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 चक्का ट्रक सें धक्का लगने के कारण एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो जाने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा लाठी, डंड...