छपरा, फरवरी 19 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक पुलिस ने बहरौली में पुलिस के साथ हुई झड़प में प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के अनुसार मशरक थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बहरौली, मशरक में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है। मारपीट के क्रम में घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु बाहर जाने से रोकने हेतु दुसरे पक्षों के लोगों द्वारा सभी को घर में बंद कर घर को चारो तरफ से घेरे हुए हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरक पुलिस टीम द्वारा ग्राम बहरौली पहुँचकर घायल बंधक व्यक्तियों को छुड़ाने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया जिसमें एक महिला सिपाही एवं एक पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल पुलिस पदाधिकारी- कर्मी को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल पीएचसी, मशरक में भर...