गोपालगंज, जून 19 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। फुलवरिया थाना क्षेत्र के मदरवानी गांव में मंगलवार देर शाम पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद हिरासत में लिए गए एक युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल, गोपालगंज में मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का 35 वर्षीय अनिल राम था। वह कुख्यात शराब तस्कर अजय यादव के घर पर रहकर काम करता था। घटना में थानाध्यक्ष जय हिंद यादव सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी का इलाज फुलवरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। घायल पुलिसकर्मियों में अवर निरीक्षक पंकज कुमार चौधरी, गृह रक्षक अवधेश तिवारी, बलराम सिंह, चौकीदार विजय यादव, वशिष्ठ यादव और अनिल राम शामिल हैं। गंभीर रूप से बीमार था अनिल राम, इलाज के दौरान मौत पुलिस के अनुसार,पुलिस टीम पर हमले के दौरान घायल हुआ अनिल राम पूर्व से ही गंभीर बीमारी से ग्रसित थ...