पूर्णिया, जून 14 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।बीते बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी सोनोली सड़क मार्ग के आईबीसी गोदाम के समीप मुफस्सिल थाना की डायल 112 गाड़ी एवं एक ट्रैक्टर में टक्कर हो गई जिसमें पुलिसकर्मी एवं ट्रैक्टर चालक घायल हो गये थे। दुर्घटना के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गई थी। मुफस्सिल थाना के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क पर से दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ी को किनारे करने का प्रयास कर रहे थे ताकि यातायात व्यवस्था पुनः बहाल हो सके। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा ईंट से पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए हथियार छीनने का प्रयास किया गया। जिससे आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया एवं लोक-व्यवस्था बिगड़ गई। असामाजिक तत्वों के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त डायल 112 की गाड़ी को तोड़-फोड़ करते हुए गाड़ी के टंकी से तेल चोरी कर ल...