सुल्तानपुर, जुलाई 4 -- सुलतानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कसाई टोला कजियाना में बीती 10 जून को उपद्रव और पुलिस पर हमला करने के आरोपी मो. रिजवान को सेशन जज लक्ष्मीकांत शुक्ला ने जमानत दी है। वकील संतोष पाण्डेय ने अर्जी पेश कर कहा कि आरोपी का रोल स्पष्ट नहीं है और किसी को गम्भीर चोट नहीं आई थी। जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी करने गई टीम पर लाठी डण्डा गुम्मा आदि से हमला कर चोट पहुंचाई गई थी। जिसमें रिजवान और अन्य कई आरोपी जेल भेजे गए थे। हेड कांस्टेबल राम आशीष चौरसिया ने अजीजुर्रहमान, रिजवान और शमशाद समेत 11 नामजद और 20 अज्ञात पर केस दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...