रांची, जून 16 -- रांची के नगड़ी के कटहल मोड़ चौक पर छह दिन पहले ट्रैफिक पुलिस पर हुए हमले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को पुलिस ने परेड कराई। 300 मीटर तक सड़क पर परेड करते इन आरोपियों को हर कोई एकटक देखता रहा। इस बीच आरोपियों ने शहरवासियों से गलती के लिए माफी मांगी। कहा कि भविष्य में किसी तरह का गुनाह नहीं करेंगे। यह बात दोहराते हुए पुलिस वैन में बैठ गए।आरोपियों से कराई पुलिस ने परेड गिरफ्तार आरोपियों में हंस कुमार यादव उर्फ पुट्टी और उसका भाई अखिलेश यादव उर्फ मुन्ना शामिल है। नगड़ी पुलिस के अनुसार कटहल मोड़ चौक पर दोपहर 12 बजे आरोपियों को लाया गया। इसके बाद 1:30 बजे तक दोनों आरोपियों की पैदल ही परेड कराई। बाद में उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया। सड़क के बीच से ऑटो को हटाने के निर्देश देने पर कटहल मोड़ चौक पर नौ जून को ...