हापुड़, नवम्बर 6 -- कार्तिक पूर्णिमा मेले से लौटते समय पुलिस पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को गढ़ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी निखिल, अंकित और सहजीव निवासी गांव भैंसाखुर, थाना बीबीनगर जिला बुलंदशहर के हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। कस्बा चौकी प्रभारी द्विजेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि बुधवार रात नक्का कुआं रोड स्थित बाग कॉलोनी के सामने यह हंगामा उस समय हुआ जब पुलिस ट्रैफिक को नियंत्रित करने में जुटी थी। इसी दौरान गंगा मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। इससे सवार लोगों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। ट्रैक्टर पर सवार युवकों ने सिपाहियों पर लात-घूंसे और लाठियों से हमला कर दिया। ...