देवरिया, जुलाई 19 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बघौचघाट थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में राजस्व और पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों की गिऱफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। मामले में पुलिस ने पहले ही 11 लोगों को खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 16 जुलाई को बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितौनी गांव के रहने वाले दरोगा सिंह को उनके खेत पर कब्जा दिलाने के लिए राजस्व और पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। तभी गांव के जितेंद्र और उनके परिजनों ने लाठी-डंडों से टीम पर हमला कर दिया। इसमें एक दरोगा समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। मामले में उपनिरीक्षक अंगद कुमार और किसान दरोगा सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दर्जन भर लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, बलवा और गोलबंद होकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। गुरूवार की रात पुलिस...