किशनगंज, फरवरी 13 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता विगत 18 जनवरी को बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलाली गांव में रंगदारी मामले में आरोपी एहसान आलम को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर परिजन एवं ग्रामीण द्वारा हमला कर पुलिस कर्मियों को घायल और चोटिल कर हिरासत में लिये गये आरोपी एहसान आलम को जबरन छुड़ाकर घर के पिछे से भगाने में सफल रहा था। पुलिस द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लेकर एएसआई खुर्शीद आलम के प्रतिवेदन पर बहादुरगंज थाना कांड संख्या 35/2025 दर्ज करवाकर दो को नामजद एवं पंद्रह लोगों को अज्ञात आरोपी बनाया गया था। पुलिस द्वारा जहां उक्त मामले में जावेद इकबाल एवं मुकर्रम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन कर पुर्व में जेल भेज दिया गया था। वहीं मामले में एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बुधवार को दुलाली गांव में छापेमार...